¡Sorpréndeme!

बरगी बांध जल संग्रहण क्षेत्र में बारिश होने से बढ़ी पानी की आवक

2021-07-28 333 Dailymotion

कार्यपालन यंत्री अजय सूरे ने बताया कि जल ग्रहण क्षेत्र में चार दिन में 125 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। इस दौरान बांध का जल स्तर दो मीटर बढ़ा है। डैम में लगभग 750 घन मीटर प्रति सेकेंड पानी की आवक हो रही है।