¡Sorpréndeme!

झुंझुनूं के दो वीर सपूत प्रेमप्रकाश गावड़िया व शमशेर खान कायमखानी शहीद, अंतिम विदाई देने उमड़े लोग

2021-07-28 1 Dailymotion

झुंझुनूं, 28 जुलाई। देश को सबसे अधिक फौजी देने वाले झुंझुनूं के दो सपूत वीरगति को प्राप्त हो गए। एक जवान बिसाऊ के पास गांव शेशू तो दूसरे नुआं से थे। दोनों की शहादत पर झुंझुनूं में शोक की लहर रही और हर कोई उन पर गर्व करता दिखा।