¡Sorpréndeme!

Yogi Adityanath के यूपी में कस्टडी में हुईं सबसे ज्यादा मौतें, लोकसभा में Nityanand Rai ने दी जानकारी

2021-07-27 3 Dailymotion

UP Police News: आपराधिक घटनाएं हों या फिर पुलिस की कारगुजारियां.. अगर देश भर में होने वाली घटनाओं का विश्लेषण किया जाए तो उत्तर प्रदेश, बंगाल, बिहार और महाराष्ट्र इनमें सबसे ऊपर होते हैं.. कस्टडी में होने वाली मौतों के मामले में योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के यूपी का हाल सबसे खराब है...केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने लोकसभा में आंकड़े सामने रख कस्टडी में होने वाली मौतों का ब्योरा सदन को दिया.