¡Sorpréndeme!

हादसे से कुछ मिनट पहले डॉक्टर ने ट्वीट की थी फोटो, पुल पर गिरी चट्टानों से मारे गए 9 पर्यटक

2021-07-26 38 Dailymotion

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर (Kinaur Landslide) में रविवार को दिल दहलाने वाला हादसा हुआ. यहां कुछ खुशनुमा पल बिताने के लिए पहुंचे लोगों के सिर पर मौत बरसी, जब पहाड़ी इलाके में लैंडस्लाइड (Himachal Landslide) हुआ और काफी कुछ बह गया. किन्नौर के इस हादसे में कुल नौ लोगों की मौत हो गई है, इन्हीं में से एक आयुर्वेद की डॉक्टर दीपा शर्मा थीं.