¡Sorpréndeme!

Sawan 2021: सावन का पहला सोमवार, महाकालेश्वर मंदिर में हुई 'भस्म आरती', भक्तों में उत्साह

2021-07-26 445 Dailymotion

सावन के पहले सोमवार (Sawan Somwar) के दिन आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। लेकिन कुंभ और तुला राशि के जातकों को खास सावधानी बरतनी होगी। इन राशि के जातकों को खास तौर पर जिद न करने, पैसों को संभाल कर खर्च करने और मनमुटाव से बचने की सलाह दी गई है। देखिए इस दौरान कितने धूमधाम से सावन का पहला सोमवार मनाया जा रहा है।