¡Sorpréndeme!

पुराना है अखबारों पर सरकारी दबाव का चलन, आपातकाल के समय संपादकों को दी थी I.B.Minister ने चेतावनी

2021-07-23 1 Dailymotion

Raid on News Papers: समाचार पत्र दैनिक भास्कर (Dainik Bhaskar) के कार्यालयों पर इनकम टैक्स रेड (Income Tax Raid) के बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर #RaidOnFreePress ट्रेंड कर रहा है। कांग्रेस नेता (Congress Leader) राहुल गांधी (Rahul Gandhi), राजस्थान के सीएम अशोक गहलौत (CM Ashok Gehlot) और बीएसपी सुप्रीमो मायावती (Mayawati) समेत तमाम राजनेता इस आईटी रेड (IT Raid) का विरोध कर रहे हैं। जबकि केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) के मुताबिक, मोदी सरकार (PM Modi) का इस आयकर छापे में कोई हस्तक्षेप नहीं है...इधर मीडिया के हल्कों में आपातकाल (emergency) के दौरान प्रेस की आजादी (Freedom of Press) पर बैठाए गए पहरेदारी ही चर्चा भी शुरु हो गई है। जब सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (Information & Broadcast Ministry), अखबार (News Papers) के संपादकों (Editors) को बुलाकर बाकायदा चेतावनी जारी करता था ताकि मीडिया पर सरकारी नियंत्रण (Government Control on Media) बना रहे...क्या था वो किस्सा जानने के लिए देखिए जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट...