¡Sorpréndeme!

VIDEO: भारत के करीबी दोस्त ने बना डाला 5वीं पीढ़ी का लड़ाकू विमान, 1900 KM प्रति घंटे है रफ्तार

2021-07-23 2 Dailymotion

नई दिल्ली, 22 जुलाई: आने वाले दिनों में दुनिया में उसी का वर्चस्व रहेगा, जिसकी वायुसेना सबसे ज्यादा मजबूत होगी। इस वजह से सभी देश हाईटेक लड़ाकू विमानों को बनाने में जुटे हुए हैं, जो कभी भी और कहीं पर भी हमला कर सकें। अब भारत के सबसे खास दोस्त रूस ने एक एयर शो के दौरान पांचवीं पीढ़ी के दूसरे लड़ाकू विमान को पेश किया, जिसका नाम 'चेकमेट' रखा गया है। वैसे तो अभी इसके लॉन्चिंग में कुछ सालों का वक्त बाकी है, लेकिन इसकी पहली तस्वीर देखकर ही बहुत से देश टेंशन में चले गए हैं। (वीडियो-नीचे)