¡Sorpréndeme!

Abhimanyu Faujdar : राजस्थान पुलिस के ASI का वो बेटा जो 7 बार फेल होकर बना फ्लाइंग ऑफिसर

2021-07-21 81 Dailymotion

भरतपुर, 20 जुलाई। राजस्थान के भरतपुर जिले के गांव कंजोली निवासी 24 वर्षीय अभिमन्यु फौजदार ने यूपीएससी द्वारा आयोजित कंबाइंड डिफेन्स सर्विस एग्जाम को टॉप किया है। उसे तीसरी रैंक हासिल हुई है। अब वह फ्लाइट कमांडर बनकर देश की रक्षा करेगा और अभिमन्यु की सफलता के बाद जिले में ख़ुशी की लहर है।