¡Sorpréndeme!

अलवर : गांव मातोर के युवकों ने खेतों में जमा बरसाती पानी का रुख मोड़कर सूखे कुओं को कर दिया लबालब

2021-07-20 3 Dailymotion

अलवर, 20 जुलाई। राजस्थान के अलवर जिले में लगातार गिरता भूजल स्तर बड़ी चिंता है। यहां बारिश ही एक मात्र संसाधन है, जिससे इस समस्या से निजात मिलने की उम्मीद है। इस बात को लेकर युवाओं में भी चिंता है। इसके लिए मुंडावर क्षेत्र के मातोर गांव के युवाओं ने कुछ ऐसा किया जिससे चारों तरफ उनकी तारीफ होने लगी है। उन्होंने अपने आस-पास के सभी कुओं को बरसाती पानी से लबालब कर दिया है।