पेड़ हमारे लिए अहम हैं... वो न केवल हमें फल और छाया देते हैं, बल्कि वो धरती के फेफड़ें भी हैं, क्योंकि वो जलवायु परिवर्तन के लिए जिम्मेदार सीओ2 को सोखते हैं. ऐसे में होना तो यही चाहिए कि लोग पेड़ों का ज्यादा ख्याल रखें लेकिन हकीकत ये है कि पेड़ों की संख्या लगतार कम हो रही है. कुछ लोग हैं जो इन्हें बचाने में लगे हुए हैं. ऐसे ही कुछ लोगों से मुलाकात.
#OIDW