¡Sorpréndeme!

VIDEO: गोवा-राजकोट के बीच पहली उड़ान सेवा शरू, राजकोट एयरपोर्ट अथॉरिटी ने दी वाटर कैनन की सलामी

2021-07-16 67 Dailymotion

गोवा-राजकोट के बीच पहली उड़ान सेवा शरू की गई है। इस खास मौके पर पहली उड़ान को राजकोट एयरपोर्ट अथॉरिटी ने वाटर कैनन की सलामी दी है। यह उड़ान 15 जुलाई से शुरू हुई है। पहली उड़ान में करीब 70 यात्रियों ने सफर किया।