¡Sorpréndeme!

Surekha Sikri Dies: नहीं रहीं बाल‍िका वधू की 'दादी सा' सुरेखा सीकरी, कार्डियक अरेस्‍ट से 75 की उम्र में निधन

2021-07-16 1,258 Dailymotion

Surekha Sikri passes sway: जानी मानी अद‍ाकारा सुरेखा सीकरी का निधन हो गया है। जानकारी के अनुसार 75 वर्ष की आयु में कार्डियक अरेस्‍ट के चलते उन्‍होंने आखिरी सांस ली। मशहूर सीरियल बालिका वधू में दादी सा की भूमिका निभाने वाली सुरेखा के निधन से हिंदी टीवी जगत में शोक की लहर है। नेशनल फ‍िल्‍म पुरस्‍कार विजेता सुरेखा सीकरी ने मुंबई में आखिरी सांस ली।

#SurekhaSikri #BalikaVadhu #DadiSa