¡Sorpréndeme!

तालिबान के हाथ लगा बड़ा खजाना, डर के मारे अपने पीछे अरबों की दौलत छोड़कर भागे अफगान सैनिक

2021-07-16 102,364 Dailymotion

काबुल, जुलाई 15: अफगानिस्तान से अमेरिका और सहयोगी देशों की सेना के वापस जाने के बाद तालिबान तेजी से देश के कई हिस्सों को अपने कब्जे में ले रहा है। तालिबान लड़ाके लगातार अफगानिस्तान की सीमाओं को अपने कब्जे में लेने की कोशिश कर रहे हैं। तालिबान ने हाल ही में पाकिस्तान सीमा से लगी अफगानी सेना की कुछ चौकियों पर कब्जा जमाया है। अब खबर सामने आ रही है कि, इन चौकियों से तालिबान के हाथ बड़ा खजाना लगा है। तालिबान को पाकिस्तान-अफगान सीमा पर अफगान सुरक्षा बलों से छीनी गई चौकियों से तीन अरब पाकिस्तानी रुपये मिले हैं।