राजस्थान में दो दिन बाद अति भारी बरसात की चेतावनी, फतेहपुर के बाद दिन में सीकर में तेज बरसात
2021-07-15 2,554 Dailymotion
सीकर. जिले में अल सुबह फतेहपुर में भारी बरसात के बाद बादल दोपहर में सीकर शहर में बरसे। करीब 15 मिनट तक तेज गति से हुई बरसात से यहां भी जगह जगह जलभराव हो गया।