¡Sorpréndeme!

Uttar Pradesh: आतंकियों से मिले 12 वीडियो बोलेंगे, आतंक के आकाओं के राज खोलेंगे

2021-07-14 10 Dailymotion

लखनऊ से गिरफ्तार किए गए अल कायदा के आतंकी ( Al Qaeda Terrorist) मिनहाज और मशीरुद्दीन फिलहाल एटीएस की रिमांड पर हैं. ATS को दोनों के मोबाइल से 12 वीडियो मिले है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो उन्हें उनके हैंडलर ने भेजे हैं. पूछताछ में पता चला है कि इन वीडियो का इस्तेमाल युवाओं को बरगलाने के लिए किया जाता था.ATS को ये भी जानकारी मिली है कि इन्हीं वीडियो (12 Video) का इस्तेमाल अल कायदा और उसके मॉड्यूल अंसार गजवातुल हिंद के आका भी युवाओं को बरगलाने के लिए करते हैं. वहीं उनकी कॉल डिटेल (Call Detail) खंगालने के बाद ये भी पता चला है कि ज्यादातर कॉल दिल्ली, मेरठ, हरदोई, बरेली और कानपुर से की गई हैं.
#sleepercell #Uttarpradesh #Pakistan #Alqaeda