नागौर, 12 जुलाई। रामायण के कुंभकरण का नाम तो आपने सुना ही होगा लेकिन आज हम आपको कलयुग के कुंभकरण से मिलवाने जा रहे हैं जो 25 दिनों तक सोते रहते हैं। इस बात पर विश्वास करना तो मुश्किल है लेकिन ये सच्चाई है। ये शख्स राजस्थान के जोधपुर संभाग स्थित नागौर जिले का है। जिनका नाम पुखराम हैं जो वर्ष में 300 दिनों तक सोते हैं।