¡Sorpréndeme!

सरहद पार धूम मचा रहा 'तेरी मिट्टी में मिल जावां.'सॉन्ग, बलोच सिंगर ने अक्षय कुमार के गाने को दी अपनी

2021-07-13 39 Dailymotion

नई दिल्ली, जुलाई 13: अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म केसरी का फेमस गाना ''तेरी मिट्टी में मिल जावा'' सरहद पार जमकर धूम मचा रहा है। बलोच सिंगर वहाब अली बुगाटी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अक्षय कुमार की फिल्म का हिट गाना 'तेरी मिट्टी' गा रहे हैं। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में मनोज मुंतशिर के इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो को आईएएस अवनीश शरण ने शेयर किया है।