VIDEO: बिहार की महिला टीचर ने दिखाया अपना हुनर, सिर्फ 500 रुपये में बनाया 'मटका कूलर'
2021-07-12 534 Dailymotion
बिहार के गया में एक स्कूल टीचर सुष्मिता सान्याल ने गर्मी को मात देने के लिए एक अनोखा 'मटका कूलर' बनाया। इसके लिए उसने सिर्फ 500 रुपये खर्च किए हैं। सुष्मिता ने मिट्टी के घड़े, बेकार पेंट की बाल्टी और पानी के रबर के पाइप का उपयोग करके कूलर बनाया है।