¡Sorpréndeme!

Cloud Burst Dharamshala : धर्मशाला के भागसू में फटा बादल, पानी में बह गई गाड़ियां, VIDEO

2021-07-12 569 Dailymotion

धर्मशाला, 12 जुलाई: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में सोमवार को बादल फटने के बाद जल त्रासदी जैसी स्थितियां बन गईं। तेज बारिश के बाद नादियां, नाले उफान पर हो गए। सड़कों पर खड़े तमाम वाहन पानी की तेज रफ्तार में बह गए। इसके अलावा कई रास्तों और इमारतों को भी भारी नुकसान होने की खबरें सामने आई हैं।