¡Sorpréndeme!

Bihar Flood: बिहार के मुजफ्फरपुर में बूढ़ी गंडक नदी उफान पर, सैकड़ों गांव संकट में, देखें रिपोर्ट

2021-07-09 4 Dailymotion

मुज़फ़्फ़रपुर जिले में बहने वाली तीनों प्रमुख नदियां मंगलवार को खतरे के निशान को पार कर गईं। गंडक नदी लाल निशान ने 25 सेमी, बूढ़ी गडक़ 16 सेमी तो बागमती लाल निशान से 1.47 मीटर ऊपर बह रही है। तीनों नदियों का जलस्तर बढ़ने से कटरा के दो पंचायत पूर्ण तो पांच पंचायत आंशिक रूप से प्रभावित हैं।  तीनों प्रखंड की सैकड़ों आबादी विस्थापित होकर बांध पर चली आयी है। 
#BiharFlood #Floodhavoc #FloodInBihar