¡Sorpréndeme!

Uttar Pradesh: लखनऊ Zoo में 4 शावक बने आकर्षण का केंद्र, देखने पहुंच रहे हैं सैलानी

2021-07-09 31 Dailymotion

लखनऊ ज़ू में बंगाल टाइगर के चार शावक लाए गए हैं। जिस समय इन शावकों को लखनऊ लाया गया इनकी उम्र लगभग 2-3 माह थी। इन शावकों की माँ की मृत्यु पीलीभीत टाइगर रिजर्व में हो गयी थी। माँ की मृत्यु के 09 दिनों के पश्चात इन्हें जंगल से रेस्क्यू किया गया था और लखनऊ लाकर इनकी चिकित्सा एवं देखभाल की गयी।
#LucknowZooNews #LucknowZoo