¡Sorpréndeme!

Afghanistan: अफगानिस्तान में बढ़ रहा है तालिबान का टेरर, देखें Report

2021-07-09 3 Dailymotion

अफगानिस्‍तान में अमेरिकी सैनिकों की वापसी के ऐलान के बाद से ही तालिबान कहर बरपा रहा है और उसने 100 से ज्‍यादा जिलों पर कब्‍जा कर लिया है। आलम यह है कि अफगानिस्‍तान के 1500 सरकारी सैनिक पड़ोसी देश भाग गए हैं। इस बीच अफगान सेना की मदद करने के बजाय अमेरिकी सैनिक अब और जल्‍दी अफगानिस्‍तान को खाली कर देंगे। अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने गुरुवार को ऐलान किया कि 31 अगस्‍त तक अमेर‍िकी सेना अफगानिस्‍तान में अपना सैन्‍य अभियान बंद कर देंगे।#Afghanistan  #Taliban #America