¡Sorpréndeme!

Cabinet Reshuffle: फूल फार्म में Team मोदी, वैष्णव-अनुराग ने संभाला नए मंत्रालय का काम, Video

2021-07-08 405 Dailymotion

नई दिल्ली, 08 जुलाई। पीएम मोदी की नई टीम पूरे फार्म में नजर आ रही है। मोदी कैबिनेट के नए मंत्रियों ने आज से अपना कार्यभार संभालना शुरु कर दिया है।गुरुवार सबसे पहले नए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने मंत्रालय का कामकाज संभाला, बता दें कि उनके पास IT मंत्रालय भी है। तो वहीं प्रमोशन पाने वाले अनुराग ठाकुर ने भी सुबह-सुबह ही सूचना-प्रसारण मंत्रालय का चार्ज अपने हाथ में लिया। मालूम हो अश्विनी से पहले पीयूष गोयल रेलमंत्री थे और सूचना-प्रसारण मंत्रालय प्रकाश जावड़ेकर के पास था।