¡Sorpréndeme!

आजम खान अपराधी तो अनुप्रिया पटेल क्यों नहीं II सपा नेता बोले इंसाफ में दोहरा मापदंड क्यों ?

2021-07-07 0 Dailymotion

आजम खान अपराधी लेकिन अनुप्रिया पटेल नहीं !
सपा नेता ने पूछा बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से सवाल !
आजम खान को मिली सजा तो फिर अनुप्रिया को क्यों नहीं ?
गलत शपथ पत्र पर सिर्फ सपा नेता ही होते हैं गुनहगार !
बीजेपी के घटक दलों के नेताओं के कसूर माफ क्यों ?
सपा नेता के सवालों से फिर मची सियासी सनसनी !

मोदी कैबिनेट में आज उत्तर प्रदेश से तमाम चेहरों को शामिल किया गया जिनको लेकर लगातार सुर्खियां बनती रहीं लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां तब बनी जब अपना दल की सांसद और केंद्रीय मंत्री बनी अनुप्रिया पटेल को लेकर सपा के नेता आईपी सिंह ने एक ट्वीट किया…और ट्वीट कर सपा नेता सवाल दागा कि गलत शपथ पत्र देने पर आजम खान को जेल हो सकती है तो फिर अनुप्रिया पटेल को अब तक सजा का एलान क्यों नहीं किया गया…क्यों अनुप्रिया पटेल को अब केंद्र में मंत्री पद दिया जा रहा है…बताएंगे कि सपा नेता आईपी सिंह ने इसका तर्क क्या दिया लेकिन पहले ट्वीट देखिए जिसमें उन्होंने तमाम सवाल उठाए…आईपी सिंह ने खबर को साझा करते हुए ट्वीट किया और लिखा कि अगर सपा विधायक श्री अब्दुल्लाह आजम की सदस्यता जा सकती है…फिर गलत शपथ पत्र पर इनकी क्यों नहीं?…BJP अपने सहयोगियों पर मेहरबान है…सहयोगियों का भ्रष्टाचार भ्रष्टाचार नहीं है और विपक्ष के नेताओं पर झूठा भ्रष्टाचार बहुत बड़ा होता है आखिर ये दोहरी नीति कब तक…
दरअसल सांसद और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के खिलाफ…हाईकोर्ट में एक याचिका लगाई गई है…याचिका में अनुप्रिया पटेल और उनके पति की सदस्यता को रद्द करने की मांग की गई है…