¡Sorpréndeme!

Modi cabinet reshuffle: देखें किन किन नेताओं के नाम पर लगी कैबिनेट की मुहर, कौन अधर में लटका

2021-07-07 114 Dailymotion

केंद्रिय कैबिनेट यानी मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार आज शाम 6 बजे किया जाएगा. पीएम मोदी की नए मंत्रिमंडल में 17 से 22 मंत्री शपथ लेंगे. इस दौरान कई मंत्रियों से अतिरिक्त प्रभार भी लिए जा सकते हैं. वहीं कई मंत्रियों की छुट्टी भी हो सकती है. जिसका सिलसिला शुरू भी हो चुका है. जानिए कैसा होगा मंत्रिमंडल.#ModiCabinetReshuffle #ModiCabinetExpansion #Modi Cabinet Expansion