¡Sorpréndeme!

Conversion: धर्मांतरण पर मौलाना उमर और जहांगीर का बड़ा खुलासा, CAA प्रदर्शन पर लगाया था दाव

2021-07-06 92 Dailymotion

धर्मांतरण के मामले में गिरफ्तार उमर गौतम और जहांगीर आलम से यूपी ATS लगातार पूछताछ कर रही है। इस बीच बड़ा खुलासा हुआ है कि दोनों ऐसे लोगों को टारगेट करते थे, जिनके धर्म परिवर्तन पर कोई विरोध न करे। यदि विरोध की आशंका रहती थी तो चोरी-छिपे उनका धर्मांतरण करा दिया जाता था। फिर उन्हें घर से ही इबादत और नमाज पढ़ने की सलाह दी जाती थी।#UmarGautam #JakinNaik #Uttarpradesh #UPPolice #ConversionGangExposed