¡Sorpréndeme!

सनी देओल से अक्षय कुमार तक, वकील बनकर छा गए

2021-07-05 465 Dailymotion

दामिनी में सनी देओल से लेकर पिंक में अमिताभ बच्चन तक कोर्ट रूम में आए और अपने धमाकेदार लॉजिक्स से मूवी का रुख ही मोड़ दिया. वकील के तौर पर उन्होंने ना सिर्फ अपने मुवक्किल को न्याय दिलाया बल्कि केस के दौरान उन्हें विलेन के खतरे से भी बचाया. आइए मिलें बॉलीवुड फिल्मों के उन वकीलों से जिनकी वकालत के आगे विरोधी वकील की बोलती बंद हो गई.