उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 100 सदस्यीय सदन में 5 जुलाई को चार सीटें खाली हो रही हैं. खाली होने वाली सीटें समाजवादी पार्टी की हैं। मनोनयन कोटे की खाली हो रही इन सीटों से भाजपा को फायदा होगा। ऐसे में परिषद में मौजूदा सपा सदस्यों की संख्या घटकर 47 पर आ जाएगी। सत्तारूढ़ दल भाजपा को इन सीटों के रिक्त होने का सीधा लाभ मिलेगा। सरकार इन सीटों पर राज्यपाल के जरिए मनोनयन कराकर सदन में अपनी ताकत बढ़ा सकेगी।
#LegislativeCouncil #Samajwadiparty #BJP