जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव से ठीक पहले शुक्रवार की रात से ही चंदौली के सपा से पूर्व सांसद रामकिशुन यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में पूर्व सांसद अपनी ही पार्टी के जिला पंचायत सदस्यों के पैरों पर गिरे नजर आ रहे हैं। वीडियो पीडीडीयू नगर स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में पूर्व सांसद रामकिशुन यादव अपनी पार्टी के जिला पंचायत सदस्यों के पैरों पर गिरकर वोट की अपील कर रहे हैं।