¡Sorpréndeme!

Patna के Mechanical Engineer पति ने पत्नी के लिए घर में ही लगा दी अनोखी Lift । वनइंडिया हिंदी

2021-07-03 802 Dailymotion

Mechanical engineer husband From Patna installed a unique lift for his wife at home

Patna के रहने वाले Mechanical Engineer अनुज कुमार ने पत्नी को एक अनोखा गिफ्ट दिया है. जिसकी चर्चा दूर दूर तक हो रही है। पति ने पत्नी के लिए अनोखी रिमोट लिफ्ट बनाई हैं। ये लिफ्ट उन्होंने घर में ही बनाई है। जो घर में आने वाले मेहमानों की मेहमान नवाजी के लिए ग्राउड फ्लोर से लेकर फर्स्ट फ्लोर तक चाय, नास्ता, डीनर और सभी खाने-पीने के सामान लाने-ले जाने का काम करती है।

#Bihar #Patna #Lift #Gift