¡Sorpréndeme!

मेक्सिको की खाड़ी में अथाह पानी के बीच फूटा ज्वाला, 'आग की आंख' से फैली दहशत

2021-07-03 8 Dailymotion

मैक्सिको, जुलाई 03: लैटिन अमेरिकी देश मैक्सिको की खाड़ी में उस वक्त दहशत फैल गई, जब लोगों ने समुद्र के अथाह पानी में आग की बड़ी बड़ी लपटों को उठते हुए देखा। आग की ये लपटें किसी दहकती आंख के समान दिखाई दे रही थी और काफी भयावह लग रही थी। पानी की लहरों के बीच उठती आग की लपटें देखने में प्रलय का छोटा नजारा दिखा रही थीं।