¡Sorpréndeme!

अखिलेश यादव के सामने योगी के मंत्री ने किया सरेंडर II काफिला देख ले लिया तुरंत U-टर्न !

2021-07-03 2 Dailymotion

अखिलेश यादव के सामने योगी के मंत्री का सरेंडर !
काफिला देखते ही ले लिया मंत्री ने U-टर्न !
योगी के मंत्री के U-टर्न का वीडियो हुआ वायरल !
सपा नेताओं ने मंत्री के U-टर्न पर ली जमकर चुटकी !
देखिए आखिर क्यों योगी के मंत्री ने बदला अपना रास्ता ?
अखिलेश यादव के काफिले को देख वापस क्यों लौटे मंत्री ?
क्या थी वजह जो योगी आदित्यनाथ के मंत्री लौटे उल्टे पांव ?

उत्तर प्रदेश की मौजूदा सरकार का कोई ही ऐसा नेता होगा जो पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर आरोप न लगाता हो लेकिन पहली बार ऐसा देखने को मिला है कि उन्ही अखिलेश यादव के काफिले को देख किसी कैबिनेट मंत्री ने U-टर्न लिया हो और अपना रास्ता ही बदल लिया हो…ये जो तस्वीरें आप देख रहे हैं ये तस्वीरे योगी कैबिनेट के कद्दावर मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह की बताईं जा रही है और कहा जा रहा है कि अखिलेश यादव के काफिले को जब सिद्धार्थनाथ सिंह ने देखा तो वो बीच रास्ते से ही U-टर्न लेकर वापस लौट आए…तस्वीरों के सामने आने के बाद सपा समर्थक और नेता तरहत-तरह से सिद्धार्थनाथ सिंह पर तंज कस रहे हैं और निशाना साध रहे हैं…जौनपुर से सपा नेता ने निशाना साधा और कहा कि ईमानदार लोगों पर कितने भी सवाल कोई उठा ले लेकिन जब ईमानदार शख्स से सामना होता है तो या तो नजरे चुरानी पड़ती है या फिर रास्ता ही बदल लिया जाता है…राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की ईमानदारी पर सवाल उठाने वाले सिद्धार्थनाथ सिंह ने U-टर्न लेकर साबित कर दिया कि वो उनकी पीठ पीछे जो बोलते हैं वो झूठ है और इसी लिए उन्होंने अखिलेश यादव का सामना न करना पड़े रास्ता बदल लिया…वहीं एक और सपा नेता ने कहा कि पुलिस और चोर हमेशा रास्ता चोर को ही बदलना पड़ता है…चंदा जीवियो ने जितनी मनमानी करनी थी कर ली…जितना छवि पर सवाल उठाने थे उठा लेकिन लेकिन अब राष्ट्रीय अध्यक्ष का सामना न करना पड़े इसलिए दुम दबाकर रास्ता बदल रहे हैं और भाग रहे हैं…जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उनमें गाड़िया यू टर्न तो लेती दिख रही है साथ ही सुरक्षा अधिकारी भी साथ है लेकिन गाड़ी में कैबूनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह हैं या नहीं इसकी पुष्ठि मीडिया हलचल कतई नहीं करता…हालांकि कई राष्ट्रीय चैनल्स ने इसी दावे के साथ इन तस्वीरों को शेयर किया है कि जो गाड़िया अखिलेश यादव का काफिला देखकर वापस लौटी वो योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह की ही है…सच्चाई जो भी हो वो सामने आएगी लेकिन फिलहाल तो तस्वीरों के सहारे सपा नेता जमकर कैबिनेट मंत्री पर निशाना साध रहे हैं और तंज कस रहे हैं…ब्यूरो रिपोर्ट