¡Sorpréndeme!

सोती बालिका को चारपाई समेत उठा ले गए दुष्कर्म ,हत्या ,शव जलाया

2021-07-02 3 Dailymotion

कानपुर देहात में 12 साल की बच्ची को अगवा कर जिंदा फूंकने का मामला सामने आया है। बच्ची की लाश घर से 200 मीटर की दूरी पर के बगीचे में आधी जली हुई मिली है। बच्ची के शरीर पर कपड़े भी नहीं थे।एडीजी भानु भास्कर और आईजी मोहित अग्रवाल मौके पर पहुंचे और मामले में गांव वालों से पूछताछ की ।