¡Sorpréndeme!

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपना पैतृक घर को बनाया मिलन केंद्र

2021-07-01 148 Dailymotion




(kanpur dehat) कानपुर देहात मिलन केंद्र के रूप में पहचान बना चुके परौंख गांव ( Paraunkh Ganav) में स्थित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद(President Ram Nath Kovind ) के घर (Home)को अब महिला उद्यमिता का केंद्र भी बनाया जाएगा। साथ ही मिलन केंद्र में महिलाओं को रोजगार देने के कार्यक्रम होंगे। उन्हें किसी ट्रेनिंग की जरूरत हुई तो वह भी दिलवाई जाएगी।