आगरा में आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर एक में जीवन ज्योति अस्पताल के सामने जौहरी मार्केट में बुधवार सुबह जौहरी ज्वेलर्स की दुकान में एक बदमाश ने लूट का प्रयास किया। दुकान मालिक विनोद कुमार जौहरी पर तमंचा तान दिया। इसके बाद गहने लूटने लगा। गहने निकालने के लिए दबाव बनाया। जान से मारने की धमकी दी। दुकानदार ने साहस दिखाते हुए शोर मचा दिया। दुकान के बाहर लगी घर की घंटी बजा दी। इसके बाद झाड़ू से हमला बोल दिया। इस पर बदमाश पैदल ही भाग निकला। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाश की तलाश कर रही है। आरोपी कैमरे में कैद हो गया है।