¡Sorpréndeme!

आगरा में लोगों को जला रही गर्मी की तपस, शिकंजी और नारियल पानी का सहारा ले रहे हैं लोग

2021-06-30 13 Dailymotion

आगरा में बुधवार को आसमान से अंगारे बरसे। जून की विदाई में इन दिनों मानसून की बारिश लोगों को भिगोती थी, लेकिन इस बार मानसून के रूठ जाने के कारण मंगलवार को लोग पसीने से भीगे। भारी उमस और गर्मी के बीच लोग बेहाल हो गए। अधिकतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा 42.9 डिग्री पर दर्ज किया गया
#Agra #WeatherReport #AgraTemprature