¡Sorpréndeme!

Jammu Kashmir: ऐसे हुआ आतंकी अबरार का खात्मा, IG विजय कुमार ने बताया कैसे रची गई था साजिश

2021-06-29 17 Dailymotion

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने मल्हूरा पारमिपोरा इलाके में हुई मुठभेड़ में आतंकी सगंठन लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर नदीम अबरार को मार गिराया गया है। सोमवार को आतंकी अबरार को गिरफ्तार किया था। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि जहां वो छिपा हुआ था उस घर में एक एक-के 47 राइफल रखी हुई है। सुरक्षाबल जब उसे रिकवर करने पहुंचे तो अबरार का एक साथी वहां पहले से ही छिपा हुआ था। उसने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। इस दौरान अबरार को गोली लग गई। वहीं जवाबी कार्रवाई में दूसरे आतंकी को सेना ने मार गिराया।
#Jammukashmir #JammukashmirEncounter #Encounter