¡Sorpréndeme!

भारत में गिरा कोरोनावायरस का ग्राफ, 37 हजार 566 नए मामले

2021-06-29 241 Dailymotion

देश में 102 दिन बाद 40 हजार से कम से नए मामले। बीते दिन 56,994 लोग कोरोना से हुए ठीक। पिछले 24 घंटों में 37,566 नए कोरोना केस आए और 907 लोगों की जान गई। देश में रिकवरी रेट बढ़कर 96.87% पर पहुंचा।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने गर्भवती महिलाओं को कोरोना का टीका लगवाने से जुड़ी गाइडलाइंस जारी की। गाइडलाइन में वैक्सीन गर्भवतियों के लिए भी सुरक्षित बताया। गाइडलाइंस के अनुसार वैक्सीनेशन के लिए उन्हें कोविन ऐप पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।