¡Sorpréndeme!

मिल गया 'असली' का टार्जन, 41 साल से जानवरों के बीच गुजारी रातें, 'औरत' क्या है पता नहीं

2021-06-28 5 Dailymotion

नई दिल्ली, जून 26: आपने आज तक टार्जन के बारे में किताबों में पढ़ा और फिल्मों में देखा होगा, लेकिन अब दुनिया के सामने असली टार्जन आया है। वियतनाम में रहने वाला एक 49 साल का शख्स हो वान लांग पिछले 41 सालों से अपने पिता और भाई के घने जंगलों में रह रहा है। आश्चर्य की बात ये है कि उसे इस बात का पता ही नहीं है कि, इस दुनिया में महिलाएं भी रहती हैं। दुनिया अब इस शख्स को असली टार्जन बता रही है।