¡Sorpréndeme!

टैक्स फ्री सैलरी, फ्री आवास, वाहन और मेडिकल सुविधा, फिर क्यों बोले राषट्रपति कोविंद- कटता है टैक्स

2021-06-28 39,329 Dailymotion

President Ram Nath Kovind Salary and Tax: भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कहा है कि हर महीने उन्हें मिलने वाली पांच लाख रुपये की सैलरी में से पौने तीन लाख रुपये बतौर टैक्स कट जाता है, और इसके बाद जो रकम उनके पास बचती है वो अधिकारियों और टीचरों की सैलरी से भी कम है...ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या वाकई भारत के राष्ट्रपति को कर अदा करना पड़ता है...पेश है जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट...