¡Sorpréndeme!

Strawberry Supermoon 2021: India में स्ट्रॉबेरी सुपर मून दिखेगा या नहीं ? | Boldsky

2021-06-24 62 Dailymotion

गुरुवार यानी 24 जून की शाम को आसमान में एक अनोखा नजारा देखने को मिलेगा. कल की यह शाम हर शाम से अलग होने वाली है. दरअसल, आज चांद स्ट्रॉबेरी के रंग में दिखाई देगा. इस अनोखी खगोलीय घटना को स्ट्रॉबेरी मून (Strawberry Moon) कहा जाता है. इस दिन चांद आकार में बड़ा और थोड़ा-थोड़ा स्ट्रॉबेरी की तरह गुलाबी रंग का दिखाई पड़ेगा | भारत में स्ट्रॉबेरी मून नहीं देख पाएंगे इसके पीछे वजह यह है कि चंद्रमा स्टैंडर्ड टाइम के मुताबित 11.15 बजे निकलता है. आंशिक तौर पर स्ट्रॉबेरी मून 11.15 बजे होगा और भारतीय समय के अनुसार 2.35 बजे तक चलेगा |

#StrawberryMoon2021 #SuperMoon2021