¡Sorpréndeme!

Dinesh MN : वो IPS जो खुद 7 साल रहा सलाखों के पीछे, अब 6 माह में ही घूसखोर अफसरों से भर दी जेल

2021-06-24 2,370 Dailymotion

जयपुर, 22 जून। राजस्थान में दिनेश एमएन का नाम ही काफी है। हर कोई जानता है कि राजस्थान पुलिस में दिनेश एमएन का मतलब काबिल आईपीएस, ​रियल लाइफ सिंघम और ईमानदार पुलिस अफसर है। एक वक्त था जब ​खुद आईपीएस दिनेश एमएन सात साल तक सलाखों के पीछे रहे। बाहर आने के बाद इन्होंने राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की कमान संभाली और घूसखोरों अफसरों से जेल भर दी।