¡Sorpréndeme!

Kumbh Covid Testing Scam: कुंभ कोरोना जांच घोटाला मामले में नया खुलासा, देखें पूरा माजरा

2021-06-23 1 Dailymotion

महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं की कोविड निगेटिव जांच रिपोर्ट के कथित घोटाले के समय को लेकर चर्चा के बीच यह सामने आया है कि आरोपी मैक्स कॉरपोरेट सर्विस को कोविड जांच की अनुमति 26 मार्च को दी गई थी। जबकि, फर्म की ओर से उसके पार्टनर ने 11 जनवरी को इसके लिए आवेदन किया था। कुंभ मेला की अवधि एक से 30 अप्रैल तक रही। मैक्स कॉरपोरेट सर्विस ने 11 जनवरी को कुंभ मेलाधिकारी के कार्यालय में कोविड जांच के लिए आवेदन किया था#KumbhMela #Kumbh #covidtest