20 से ज्यादा लक्ज़री कारें, करोड़ों के बंगले, अरबों का होटल, एक नहीं अनेकों गर्लफ्रेंड। ये तो बस बानगी भर है दुनिया के सबसे महंगे प्लेयर्स में शुमार क्रिस्टियानो रोनाल्डो कोयले को भी छूते हैं तो वो हीरा बन जाता है। कोका कोला विवाद के बीच क्रिस्टियानो की ऐसी ही लैविश लाइफ स्टाइल को जानने के लिए दुनिया भर में उनके फैंस बेताब हैं। तो आज रोनाल्डो की उसी चमक, उसी धमक, उसी रौनक की कहानी आपके सामने हाज़िर है।