मिज़ोरम के गाँव में खराब net connection के चलते बच्चों को online classes के लिए रोज़ 3 किमी से भी ज़्यादा चलना पड़ता है। सिआहा टाउन के कुछ स्टुडेंट्स को तो अपने सेमेस्टर exam के लिए पहाड़ की चोटी पर बांस और केले के पत्तों से बनी झोपड़ी को exam centre बनाना पड़ा।