¡Sorpréndeme!

UP unlock guidelines: आज से खुल रहे मॉल्स, रेस्तरां, जानें यूपी में अनलॉक की गाइडलाइंस

2021-06-21 25 Dailymotion

करीब डेढ़ महीने से बंद यूपी में शॉपिंग मॉल और रेस्तरां सोमवार से फिर खुल जा रहे हैं। शर्त यह होगी कि यहां एक वक्त में क्षमता के मुकाबले आधे लोगों की ही एंट्री मिलेगी। सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों को भी खोलने की अनुमति दे दी गई है। हालांकि नई गाइडलाइंस में सिनेमाघर, जिम, स्विमिंग पूल और स्टेडियम को अभी खोलने की परमिशन नहीं दी गई है। इन पर पहले की ही तरह पाबंदी जारी रहेगी।
#UPunlock #Coronavirus #Covdnorms