¡Sorpréndeme!

Delhi Metro में Monkey ने किया सफर, शीशे से देखता रहा बाहर का नजारा

2021-06-20 2,473 Dailymotion

Delhi Metro में शनिवार को एक गजब नजारा दिखाई दिया। Delhi Metro के एक कोच में बंदर आ गया। जिसे देख लोग हैरान रह गए। कुछ यात्री डर भी गए। यह Monkey Metro के अंदर कभी टहलता हुआ दिखाई दिया तो कभी यात्रियों की बगल में बैठकर सफर करता हुआ दिखा। मेट्रो के अंदर पहुंचे बंदर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।