¡Sorpréndeme!

Hyundai Alcazar भारत में 16.30 लाख रुपये में हुई लॉन्च, जानें वैरिएंट, फीचर्स, इंजन जानकारी

2021-06-18 392 Dailymotion

Hyundai Alcazar Launch In India (news in Hindi) | हुंडई अल्काजार को भारत में 16.30 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है. हुंडई अल्काजार को कई आधुनिक फीचर्स व उपकरण, 6 वैरिएंट, दो इंजन व दो गियरबॉक्स विकल्प में लाया जाएगा, साथ तीन ड्राइव मोड भी दिया जाएगा। हुंडई अल्काजार की बुकिंग 25,000 रुपये में शुरू की गयी है। हुंडई अल्काजार के बारें में जाननें के लिए अधिक पढ़े।