Does Covaxin production involve cattle?: कोवैक्सीन में गाय के बछड़े का खून शामिल होने की चर्चाओं और तमाम सवालों के बीच भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने इस मुद्दे पर सफाई जारी की है... भारत बायोटेक का कहना है कि वायरल टीकों के निर्माण के लिए गाय के बछड़े के सीरम का इस्तेमाल किया जाता है.... इनका इस्तेमाल सेल्स की ग्रोथ के लिए होता है, लेकिन SARS CoV2 वायरस की ग्रोथ या फाइनल फॉर्मूला में इसका इस्तेमाल नहीं हुआ है...अपने ट्विट में कांग्रेस के गौरव पांधी ने कहा था कि 20 दिन से कम उम्र वाले गाय के बछड़े के सीरम का इस्तेमाल कोवैक्सीन (Covaxin) में किया जाता है. अगर ऐसा है तो सरकार के पहले इस बारे में जानकारी क्यों नहीं दी गई, क्योंकि इससे धार्मिक भावनाएं भी आहत हो सकती हैं...