Uttarakhand के धारचूला में चीन सीमा के लिए सड़क बंद होने से सेना के जवान और लोग परेशान हैं। आठ जून को भारी भूस्खलन से लिपुलेख- कैलाश मानसरोवर सड़क बंद है इसके चलते लोग कठिन चढ़ाई चढ़कर खतरनाक रास्तों से आवागमन करने को मजबूर हैं। वहीं, दारमा घाटी में सीपू और मारछा गांव में ग्लेशियर पिघलने से परेशानी बढ गई है। पानी बढ़ने से लोग जान हथेली पर रखकर दूसरे मार्ग से आवाजाही कर रहे हैं।